नई दिल्ली: Redmi स्मार्टफोन के दीवानों के लिए कंपनी ने अपना नया फोन बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट लॉन्च किया गया. इससे पहले कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया था. भारत में लॉन्च हुए इस फोन में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ बदलाव किया है.


भारत में लॉन्च हुए वेरिएंट में क्या है बदलाव है ? इस सावल का जवाब है भारतीय वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का सेंसर नहीं दिया गया है.


Redmi Note 7 के फीचर्स




  • रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है.

  • स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

  • 3 जीबी/4 जीबी रैम है.

  • 4- स्टोरेज की बात करें तो दो विकल्प है. एक 32 जीबी स्टोरेज तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज.

  • 5- 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

  • 6- फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और डुअल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट है.

  • 7 दो रियर कैमरे हैं. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


कितनी होगी इस फोन की भारत में कीमत


Redmi Note 7 की भारत में कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. वहीं इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.

तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा फोन
Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है. यह कलर वेरिएंट  ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू हैं.

ये भी देखें