नई दिल्ली: रेडमी नोट 7 को जब से भारत में लॉन्च किया गया है लोगों के बीच इस फोन को लेकर दीवानगी दिन ब दिन और बढ़ती ही जा रही है. इसका आलम ये रहा कि 6 मार्च को इस फोन की पहली फ्लैश सेल थी जहां लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए न जाने कितने मिनट पहले से ही लॉग इन किया हुआ था. जैसे ही फोन सेल के लिए उपलब्ध हुआ, कुछ मिनटों में ही फोन के 2 लाख यूनिट्स बिक गए और फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि महज कुछ ही मिनटों में रेडमी नोट 7 की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं और इसी के साथ यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. बता दें कि 6 मार्च को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट Mi होम और Mi.com पर दोपहर 12 बजे इस धांसू फोन की सेल आयोजित की गई थी.
कब है दूसरी सेल?
बता दें कि जो लोग इस सेल के दौरान इस बेहतरीन फोन को अपना नहीं बना पाए हैं वो 13 मार्च को फिर से इस फोन के लिए अपना हाथ आजमा सकते हैं. उस दिन भी फोन दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
फोन के स्पेक्स
शाओमी रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्क्रीन और बैक पैनल की सुरक्षा की लिए रेडमी नोट 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है. रेडमी नोट 7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन 3जीबी और 4जीबी रैम ऑप्शन के साथ दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 32जीबी और 64जीबी में आता है. जरूरत पड़ने पर यूजर्स इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं.
कैमरे के मामले में फोन में 12 और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. वहीं फोन को सिर्फ 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है.