(Source: Poll of Polls)
48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 7, जानें कीमत
फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है. इसमें AI फीचर्स और पोट्रैट मोड दिया गया है. यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है.
नई दिल्ली: शाओमी अभी तक मिड बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करता आ रहा है. जिसमें बेहतरीन कैमरा, डिजाइन और बैटरी शामिल है. लेकिन पहली बार शाओमी ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसका कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इस फोन के साथ शाओमी ने सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला फोन लॉन्च कर इतिहास रच दिया है. फोन का नाम रेडमी नोट 7 है जिसे रेडमी सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है. फोन की खास बात इसका कैमरा जहां रियर 48 और फ्रंट 13 मेगापिक्सल का है.
स्पेक्स
फोन 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है. Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है. Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है. फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है. इसमें AI फीचर्स और पोट्रैट मोड दिया गया है. यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है.
कीमत
Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन यानि करीब 10,000 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,199 युआन यानि करीब 12,400 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन यानि करीब 14,500 रुपये है. भारत में इस फोन की लांचिंग की अभी कोई खबर नहीं है. बता दें कि फोन को 14 जनवरी 2019 से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.