नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने सोमवार को अपनी नोट सीरीज का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7S लॉन्च किया है. शाओमी का यह नया स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च किए गए नोट 7 स्मार्टफोन जैसा है, पर दोनों के रियर कैमरा में बड़ा अतंर है. लॉन्च के एक दिन बाद ही कंपनी ने बताया है कि नोट 7S मार्केट में पहले लॉन्च किए गए नोट 7 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा.
रियर कैमरा के फ्रंट पर नोट 7s पुराने वेरिएंट नोट 7 से पूरी तरह अलग है. 7s में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है, जबकि पहले लॉन्च हुए नोट 7 में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया था.
शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल के हेड रघु रेड्डी का कहना है कि जल्द ही नोट 7 को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने इसके बंद होने को लेकर किसी तारीख का एलान नहीं किया है. ये बात साफ है कि कंपनी अब फ्लिपकॉर्ट या mi.com पर इस स्मार्टफोन का कोई नया स्टॉक नहीं लाएगी.
स्मार्टफोन की खूबियां
फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले और फुल HD+ रेजॉल्यूशन दिया गया है. हैंडसेट डॉट नॉच डिस्प्ले और डिजाइन देता है. फोन का फ्रंट और बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. रेडमी नोट 7S में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC है.
फोन की यूएसपी इसका बैक कैमरा है जो कुल तीन कैमरे के साथ आता है. रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर का है. फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एआई पोट्रेट मोड के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है. फोन टाइप सी और क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंस और एआई आधारित फेस अनलॉक है.