नई दिल्ली: एंड्रॉयड फोन के शौकीन लोगों के लिए चाईनीज कंपनी शाओमी ने दो शानदार फोन लॉन्च किए हैं. शाओमी ने Redmi 8 और Redmi Note 8 को बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट में उतार हैं. इन स्मार्टफोन्स की कीमत करीब आठ हजार रुपये से शुरु की गई है. शाओमी के इन दोनों में कई खास फीचर दिए गए हैं जो कि यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं.


Redmi 8 में क्या क्या है खास


रेडमी नोट 8 की तरह इस फोन में भी कई सारी खासियतें हैं. इस फोन 6.22 इंच का एचडी व डॉट नॉच डिस्प्ले का साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है.


अगर कैमरे की बात करें तो रेडमी 8 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इस फोन में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर लगा है. साथ ही इसमें एफ/ 1.8 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी है. इसके अलावा इसके कैमरे में एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन की टेक्नोलॉजी दी गई है.


शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है. रेडमी 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज के साथ 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है. अगर फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई, वायरलेस एफएम रेडियो, इंफ्रारेड, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधा दी गई है.


वहीं फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है. रेडमी 8 में 5 हजार एमएएच की बैटरी लगी है जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ में रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर भी दिया गया है. इस फोन कीमत करीब 8 हजार रुपये रखी गई है.


Redmi Note 8 के फीचर


रेडमी नोट 8 को शाओमी ने 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जबकि दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मेमोरी की सुविधा दी गई है. जो लोग ज्यादा फोटो खींचते हैं उनके लिए ये शानदार फोन साबित होगा, क्योंकि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जबकी 8 मेगापिक्सल तीसरा और 2 मेगापिक्सल चौथा कैमरा है. वहीं इस सेल्फी के लिए इस खास फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है.


यूजर्स को इस फोन के लिए चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं. मूनलाइट वाइट, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और नेप्ट्यून ब्लू शामिल हैं. इस स्मार्ट फोन को औरा फ्लूइड डिज़ाइन के बाजार में उतारा है. अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है. कनेक्टिविटी फीचर्स में भी इसमें कई सारे विकल्प दिए गए हैं. जिसमें जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसी शामिल हैं.


खास बात ये है कि इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 10 हजार तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 13 हजार रुपये तक है.


ये भी पढ़ें 


Xiaomi ला रही है 5 लेंस सेटअप वाला Mi Note 10, 108MP का है रियर कैमरा


108MP कैमरा और 5000mah बैटरी के साथ आएगा सैमसंग का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन