(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नए अवतार में आया Redmi Note 8 Pro, जानें क्या है इसमें खास
Redmi Note 8 Pro का नया कलर वेरियंट 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे खरीदने के लिए आपके पास पर्याप्त वजहें हैं, उन्हीं में से कुछ के बारे में यहां जानें.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro को अब नए कलर वेरियंट साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन अब इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. Redmi Note 8 Pro का नया कलर वेरियंट 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत: Redmi Note 8 Pro को पिछले महीने लांच किया गया था. इस फोन के तीन वेरियंट मौजूद हैं. इस फोन के 6 GB +64 GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है, और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है.
Realme X2 Pro कल सेल के लिए होगा उपलब्ध, अभी जान लीजिए ऑफर्स
स्पेसिफिकेशन्स: Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G90T एसओसी प्रोसेसर शामिल किया है. यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ओएस पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.
Vivo U20 लॉन्च के बाद पहली बार आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानिए ऑफर्स
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8 Pro के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल शूटर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं. इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन स्टील और वीडियो मेकिंग के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.