पांच कैमरे वाला Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला
रेडमी ने अपना नया फोन Redmi Note 9 भारत में लॉन्च क दिया है. इस फोन के 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है.
नई दिल्ली: Redmi Note 9 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. रेडमी का ये फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन को मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसमें 5,020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं रेडमी नोट 9 की खूबियों के बारे में.
Redmi Note 9 स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 9 में 2340x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन से लैस है.
कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये फोन बेहद खास है. इस फोन में चार रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है. वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए इसमें 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा. फ्रंट कैमरा HDR, फ्रंट फेसिंग फ्लैश, फेस रिकॉग्निशन और कई AI मोड्स के साथ दिया गया है.
बैटरी
रेडमी के इस फोन का वजन 199 ग्राम के करीब है. इसमें 5,020mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. फोन के साथ 22.5 वॉट का चार्जर दिया गया है. फोन की खासियत ये है कि यह 9 वॉट मैक्स वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है.
कीमत
Redmi Note 9 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. इस फोन की पहली सेल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Google Pixel 4a से होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि Redmi Note 9 का मुकाबला Google Pixel 4a से होगा. गूगल के इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 730 चिपसेट मिल सकता है. यह फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. माना जा रहा है कि यह फोन फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से काफी खास होगा.
ये भी पढ़ें
फ्लिपकार्ट पर आज फिर होगी 'Motorola One Fusionlus+' की सेल, इन टिप्स से आसानी से खरीदें स्मार्टफोन किसी और से पहले पाएं iPhone का नया फीचर, बस करना होगा ये काम