7 जून को भारत में लॉन्च होगा शाओमी का बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2
इस लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग में रेडमी Y2 के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं.
नई दिल्लीः शाओमी रेडमी Y2 भारत में 7 जून को लॉन्च हो सकता है. इस लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग में रेडमी Y2 के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. ये स्पेसिफिकेशन काफी कुछ चीन में इस महीने लॉन्च हुए शाओमी के स्मार्टफोन रेडमी s2 से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में ये ऐसा लग रहा है कि भारत में शाओमी रेडमी S2 को रेडमी Y2 के नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रेडमी S2 को शाओमी ने 'बेस्ट कैमरा फोन' की टैगलाइट के साथ प्रमोट किया था.
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक रेडमी Y2 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ओएस और 3 जीबी की रैम के साथ आएगा. ये हैंडसेट 2GH ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा. इस लिस्टिंग में शाओमी के इस फोन का नाम साफ तौर पर रेडमी Y2 दिया गया है.
अबतक की रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को इस महीने चीन के बाजार में लॉन्च हुए रेडमी S2 का भारतीय वर्जन माना जा रहा है. इसे लेकर कंपनी जो टीजर जारी किया है उसमें भी "best selfie smartphone" का जिक्र है साथ ही #FindYourSelfie और #RealYou जैसे हाईलाइट से और भी साफ होता है कि ये Y सीरीज स्मार्टफोन हो सकता है.
Redmi S2 में क्या था खास?
रेडमी S2 की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 ओएस दिया गया है. 5.99 इंच की स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी S2 4 जीबी की रैम के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये कैमरा AI पोट्रेट, AI स्मार्ट ब्यूटी के फीचर के साथ आता है. इसकी खासियत ये भी है कि इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. ये बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन 32 जीबी और 64 जीबी में उतारे गए हैं.
कीमत की बात करें तो रेडमी S2 के 3 जीबी मॉडल की कीमत 999 युआन (लगभग 11,000 रुपये) औऱ 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 1,299 युआन (लगभग 13000 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है भारत में रेडमी Y2 की कीमत भी कुछ इसी रेंड में होगी.