कोरोना संकट के बीच स्मार्टफोन कंपनियां अपने हैंडसेट्स कीमतें कम कर रही हैं, जिससे बिक्री में इजाफा किया जा सके. अगर आप भी नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं ये आपके लिए बढ़िया मौका है. सैमसंग, वीवो, वनप्लस जैसी कंपनियों ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है. आइए जानते हैं किस फोन पर कितनी कीमत कम की गई है. OnePlus 7T Pro वनप्लस 7टी प्रो के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 5,000 रुपये तक कम कर दिए हैं. दाम घटने के बाद वनप्लस 7T प्रो आपको 43,999 रुपये में मिल जाएगा. इससे पहले इसकी प्राइस 47,999 रुपये थी. वनप्लस का यह फोन प्रीमियम स्मार्टफोन है. [mb]1595584980[/mb] Samsung Galaxy A51 सैमसंग गैलेक्सी के भी दाम कम हो गए हैं. कंपनी ने इस फोन पर करीब 5,500 रुपये घटाए हैं. प्राइस कट के बाद इसके 8 GB रैम+128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये की बजाय 24, 499 रुपये हो गई है. [mb]1596776783[/mb] Realme 6i इनके अलावा रियलमी का 6i भी अब सस्ते में मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन के 4 GB रैम+64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 14,999 रुपये से घट कर 12,999 रुपये हो गई है. साथ ही इसके 6 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये हो गई है. [mb]1595585054[/mb] Realme 6 Realme 6i के अलावा Realme 6 के दाम भी कम हो गए हैं. जहां ये फोन पहले 17,999 रुपये में मिलता था, वहीं अब ये 14,999 रुपये में मिलेगा. फोन में 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है. Vivo S1 Pro Vivo S1 Pro पर भी करीब दो हजार रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये से घट कर 18,990 रुपये हो गई है. [mb]1596742445[/mb] ये भी पढ़ें ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Oppo Reno 4 SE हुआ लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला ज्यादा स्टोरेज वाला Tecno Spark 6 Air का नया वेरिएंट लॉन्च, इस फोन को देगा टक्कर