चीन में मिल रही हैं सैमसंग गैलक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की रीफर्बिश्ड यूनिट
नई दिल्ली: दक्षिण कोरायाई मोबाइल मेकर सैमसंग ने हाल ही मे कहा था कि वो जल्द ही गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के रीफर्बिश्ड यूनिट को मार्केट में सेल के लिए लाएगा. अब ऐसी खबरें हैं कि नोट 7 के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री होनी शुरू हो गई है.
चीन में Playfuldroid नाम की वेबसाइट ने स्मार्टफोन की गोल्ड कलर की यूनिट को 3,599 युआन यानि 33,446 रुपए में लिस्ट किया है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन को पिछले साल 59,990 रुपए में लॉन्च किया था. पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नोट 7 स्मार्टफोन रीफर्बिश्ड यूनिट 620 डॉलर यानि करीब 39,900 रुपए में मिलेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था. लेकिन दुनियाभर में इस स्मार्टफोन की बैटरी के फटने की शिकायतों के चलते सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को वापस लेने का एलान किया था.
सैमसंग के एक अधिकारी ने गैलेक्सी 8 के लॉन्च से पहले कहा था कि नोट 7 के रिफर्बिश्ड यूनिट को जल्द ही मार्केट में बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन में भी पहले की तरह 3200mAh की बैटरी का ही इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन एंड्रायड के लेटेस्ट 7.0 नॉगट वर्जन पर चलेगा. इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोट 7 में बैटरी फटने के चलते सैमसंग को करीब 40 लाख स्मार्टफोन मार्केट से वापस लेने पड़े थे. सैमसंग ने कहा था कि वह खुद बैटरियों में बदलाव कर वह खुद इस स्मार्टफोन की रीफर्बिश्ड यूनिट को सेल करेगा.
गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच की कर्व्ड स्क्रीन, QHD पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.