नई दिल्लीः रिलायंस ने शुक्रवार को 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अपना मोस्ट अवेटेड फीचर फोन जियो फोन लॉन्च किया. इस फोन को लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी. कंपनी के इस इवेंट में जियो को लेकर अहम ऐलान किए गए. इस इवेंट में क्या कुछ खास हुआ ये हम आपको बता रहे हैं.
जियोफोन
इस इवेंट में कंपनी ने जियो फोन लॉन्च किया. कंपनी का यह 4G VoLTE सपोर्ट से लैस फीचर फोन यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन को 1500 रुपये के सिक्योरिटी अमाउंट के जरिए खरीदा जा सकता है जो कि 3 साल बाद वापस दे दिए जाएंगे. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा. 15 अगस्त से ये द जियो फोन बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा वहीं इसकी इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकेगी. ये फोन ‘पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज’ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है.
153 रु. प्लान
द जियो फोन यूजर्स फोन तो फ्री में पाएंगे ही साथ ही साथ ही कंपनी ने अपने फोन के यूजर्स के लिए 153 रुपये वाला सस्ता टैरिफ भी उतारा है. 153 रुपये के रिचार्ज पर द जियो फोन यूजर को अनलिमिटेड डेटा और कॉल हर महीने मिलती रहेगी. इसकी वैलिडिटी 1 महीने तक होगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने बताया है कि कंपनी जियो फोन पर कभी भी वॉयस कॉल के लिए पैसे नहीं लेगी.
जियो केबल
कंपनी ने अपने फोन के साथ ही एजीएम में 309 रुपये की कीमत वाला जियो केबल भी उतारा है. इस केबल की मदद से आप अपने जियो फोन को टीवी से जोड़ सकेंगे और कोई भी वीडियो, मीवी एंजॉय कर सकते हैं.
मोबाइल डेटा में भारत सबसे आगे
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बातया कि जियो के आने से पहले देश में 20 करोड़ गीगाबाइट डेटा खपत होती थी लेकिन अब जियो के आने से बढ़कर ये खपत 120 गीगाबाइट तक पहुंच चुकी है. भारत अब मोबाइल डेटा यूज में चीन, अमेरिका से आगे निकल चुका है.
रिलायंस AGM में जियो फोन सहित क्या बड़े ऐलान हुए यहां जानिए
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jul 2017 01:47 PM (IST)
रिलायंस ने शुक्रवार को 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अपना मोस्ट अवेटेड फीचर फोन जियो फोन लॉन्च किया. कंपनी के इस इवेंट में जियो को लेकर अहम ऐलान किए गए. इस इवेंट में क्या कुछ खास हुआ ये हम आपको बता रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -