नई दिल्लीः रिलायंस जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसकी एंट्री ने इंडस्ट्री में बड़ी उथल-पूथल मचाई. टेलीकॉम की दुनिया में जो रेस साल 2016 में जियो के आने से शुरु हुई वो बदस्तूर अब तक जारी है. आज रिलायंस इंडस्टीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग है और इस दौरान ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी जियो को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं ऐसी अटकलें जोरों पर हैं. इस मीटिंग में जियो के यूजर्स को क्या मिलेगा इसकी जानकारी ABP न्यूज को मिली है.


कंपनी के करीबी सूत्रों के मुताबिक रिलायंस की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन के यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान होगा. KaiOS पर काम करने वाले जियो फोन पर अबतक यूजर्स फेसबुक एप, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लेकिन अब इस फीचर फोन पर यूजर्स ना सिर्फ फेसबुक बल्कि व्हाट्सएप और यूट्यूब के एप चला सकेंगे. ऐसा होता है तो जियो फोन के यूजर्स का लंबा इंतजार आज खत्म हो जाएगा.


पिछले साल लॉन्च हुए जियो फोन दुनिया का पहला 4G VoLTE फीचर फोन है. जिसे ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जीरो इफेक्टिव कीमत के साथ लॉन्च किया था. इस फोन के लिए कस्टमर को 1500 रुपये जमा करना होता है जिसे 36 महीने बाद कंपनी फुल रिफंड कर देती है.


आज 11 बजे से शुरु होगा AGM
आज सुबह 11 बजे मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार में ये एनुअल जनरल मीटिंग होगी. जहां मुकेश अंबानी ग्रुप के स्टेक होलडर्स को संबोधित करेंगे. इस दौरानमुकेश अंबानी रिलायंस जियो को लेकर नई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकते हैं.


FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस का ऐलान संभव
रिलायंस जियो अपनी FTTH सर्विस का आधिकारिक ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जियोफाइबर FTTH ब्रॉडबैंड 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देगा. हालांकि इसकी शुरुआत पूरे देश में होगी या चुनिंदा शहरों में की जाएगी इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस सर्विस का ट्रायल साल 2010-17 से ही जारी है. मुंबई-जामनगर, दिल्ली, अहमदाबाद की कुछ खास लोकेशन पर ग्राहकों के ये सुविधा दी जा रही है और इसका ट्रायल ऑपरेशन किया जा रहा है.