नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग की. जिय़ो ने अपना नया द जियो फोन लॉन्च कर दिया है. ये्फ न फ्री में उपलब्ध होगा . जो सस्ते टैरिफ 153 रुपये के साथ आएगा. 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉस और डेटा मिलेगा. इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी. इसके लिए 1500 रुपये सेक्योरिटी जमा करना होगा जो 3 साल बाद रिफंडेबल होगा.
मुकेश अंबानी ने कंपनी की इस नई योजना की घोषणा करते हुये देश के 50 करोड़ फीचरफोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ते में स्मार्टफोन की सुविधायें वाला जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त से 1,500 रुपये जमा करके जियो फोन की बुकिंग कराई जा सकेगी.
मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया. बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया. इसमें वॉयस कमांड पर काल करने और संदेश भेजने की सुविधा होगी. इसके साथ ही इंटरनेट सर्फिंग और वीडियो सहित टीवी पर सामग्री देखने के लिये केबल भी उपलब्ध होगा.
अंबानी ने दावा किया कि ‘‘जियोफोन के आने से 2जी फीचरफोन बीते समय की बात हो जायेगी.’’
जानिए क्या क्या हुआ बड़ा ऐलान?
UPDATE
- 24 अगस्त से इस फोन की प्री बुकिंग शुरु हो जाएगी.
- कंपनी इस फोन के साथ 1500 रुपये सेक्योरिटी लेगी जो तीन साल बाद रिफंडेबल होगा.
- 0 रुपये की कीमत के साथ ये सबसे सस्ता फोन जो सस्ते टैरिफ 153 रुपये के साथ आएगा.
- हम जियो टीवी केबल लॉन्च कर रहे हैं जो आपके फोन को टीवी सो जोड़ेगा, कीमत 309 रुपये.-मुकेश अंबानी
- 153 रुपये के धन धना धन प्लान लेकर जियो फोन यूजर अनलिमिटेड कॉल औऱ डेटा पाएंगे-मुकेश अंबानी
- जियो अपने जियो फोन पर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने का ऑफर दे रहा है-मुकेश अंबानी
- जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी-मुकेश अंबानी
- इस फोन से आप अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट जोड़ सकेंगे-आकाश अंबानी
- इस छोटे से फोन में हम इस साल के अंत तक NFC कनेक्टिविटी लाएंगे.-आकाश अंबानी
- जियो फोन पीएम मोदी जी के डिडिटल मीडिया के विजन को पूरा करने वाला है-आकाश अंबानी
- इसका स्पीकर काफी बेहतरीन है , इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी-ईशा अंबानी
- इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लेडेड है.
- वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है.
- ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है- ईशा अंबानी
- ये 100 फीसदी 4G VoLTE फोन है. जो भारत की सभी भाषा सपोर्ट के साथ आता है-आकाश अंबानी
- आज हम भारत का फोन द जियो फोन लॉन्च कर रहे हैं-मुकेश अंबानी
- आज हम एक ऐसा उोन लॉन्च कर रहे हैं तो भारत में बना है.
- आज 50 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को 1.50 रुपये तक कॉल के लिए देना पड़ता है.-मुकेश अंबानी
- डेटा स्पीड में ट्राई के आंकड़ों में हम 4G स्पीड बाजार में लीडर बनकर उभरे हैं-मुकेश अंबानी
- देश में 50 करोड़ फीचर फोन यूजर हैं, जो स्मार्टफोन के बेनेफिट को नहीं पा सकते-मुकेश अंबानी
- जियो के प्राइम कस्टमर्स हमारे लिए बेहद खास हैं , हम उन्हें बेहतरीन ऑफर देते रहेंगे-मुकेश अंबानी
- जियो ने अब तक का सबसे बड़ा फ्री कस्टमर से पेड कस्टमर्स वाली सर्विस बना है-मुकेश अंबानी
- भारत अब मोबाइल डेटा यूज में चीन, अमेरिका से आगे निकल चुका है-मुकेश अंबानी
- जियो के आने से देश में 20 करोड़ गीगा बाइट डेटा खपत से बढ़कर ये खपत 120 गीगा बाइट तक पहुंच चुकी है-मुकेश अंबानी
- जियो यूजर्स हर दिन 250 करोड़ सेकेंड वॉयस औऱ वीडियो कॉल करते हैं- मुकेश अंबानी
- जियो से हर सेकेंड में 7 मेंबर जुड़ते हैं, ये दुनिया में सबसे तेज जोड़ने वाली सेवा है. जो फेसबुक , व्हाट्सएप से भी ज्यादा है-मुकेश अंबानी
- जियो के लॉन्च हुए 10 महीने हुए हैं लेकिन उसने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े हैं-मुकेश अंबानी
- आज हम इस 40 साल में जहां पर भी है उसका श्रेय हमारे फाउंडर धीरुभाई अंबानी जी को जाता है-मुकेश अंबानी
- इस देश का और देश वासियों का धन्यवाद जिन्होंने अपना यकीन हम पर दिखाया-मुकेश अंबानी
- आज रिलायंस के पास 250,000 कर्मचारी हैं-मुकेश अंबानी
- 1997 में रिलायंस में जिन्होंने 1000 रुपये का इंवेस्टमेंट किया , आज उनका पैसा साढ़े सोलह लाख हो चुका है-मुकेश अंबानी
- हमारी संपत्ति 70 करोड़ 330000 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंच चुकी है.-मुकेश अंबानी
- AGM हुई शुरु , मुकेश अंबानी से शुरु किया संबोधन
- मुंबई के बिरला सभागार पहुंचें मुकेश और नीता अंबानी.