नई दिल्लीः आज यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे रिलायंस की 40वीं एजीएम (एनुएल जनरल मीटिंग) होगी. ये इवेंट मुंबई में होगा. जहां रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के शेयर हेल्डर्स और कर्मचारियों के संबोधित करेंगे. लेकिन इस बैठक का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि एजीएम में मुकेश अंबानी जियो का मोस्ट अवेटेड 4G VoLTE फोन लॉन्च करेंगे. ये दुनिया का सबसे सस्ते 4G फोन होगा जिसकी कीमत 500 रुपये तक हो सकती है.
इसके अलावा आज मुकेश अंबानी क्या कुछ खास कर सकते हैं ये हम आपके बता रहे हैं.


4G VoLTE फोन
500 रुपये वाला 4G VoLTE फोन रिलायंस जियो अपना नया फीचर फोन आज होने वाली कंपनी की AGM में लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 500 रुपये तक होगी आने वाले इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं. TechPP की नई लीक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले जियो फीचर फोन कंपनी के Lyf ब्रांड के तहत आएगा. इस 4G VoLTE फोन में 2.4 इंच का कलर डिसप्ले होगा. 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी. इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी. ये फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा जिसमें से एक नैनो सिम सपोर्टिव होगा और दूसरा स्लॉट स्टैंडर्ड सिम के साथ आएगा.


इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा होगा. इसमें 2000mAh की बैटरी होगी. ये फोन, ब्लूटूथ और वीडियो कॉलिंग सपोर्टिव होगा. रिपोर्ट की मानें तो जियो का फीचर फोन ‘KAI ओएस’ के साथ आएगा. जो फायरफॉक्स ओएस का कस्टमाइज वर्जन होगा. एक और रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर फोन हॉटस्पॉट सपोर्टिव होगा. जिसका मतलब है कि आप अपने फोन से कई डिवाइस कनेक्ट तकर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं.



जियो के सस्ते प्लान?


रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में ही नए टैरिफ प्लान और रिवाइज्ड टैरिफ प्लान उतारा है. लेकिन आज होने वाली AGM में अपने कस्टमर्स के लिए नए बेहद सस्ते टैरिफ प्लान उतार सकती है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक नए प्लान की कीमत 100 रुपये से भी कम होगी. ये प्लान 80 रुपये से 90 रुपये के बीच की कीमत में हो सकते हैं.



जियो FTTH ब्रॉडबैंड
पूरी उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी ब्रॉडबैंड सेवा का भी ऐलान कर सकती है. आपको बता दें कि जियो ब्रॉडबैंड का प्रोजेक्ट प्लान कई शहरों में जारी है. जहां कंपनी तीन महीने के लिए 100GB डेटा बर महीने फ्री दे रही है.



जियो DTH सेवा
रिलायंस जियो टेलीकॉम के बाद देश की केबल इंडस्ट्री में भी कदम रख सकती है. कंपनी की DTH डायरेक्ट टू होम सर्विस को लेकर पिछले कुछल महीनों से चर्चा जोरों पर है. जियो के सेटअप बॉक्स की कुछ तस्वीरें भी लीक हो चुकी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आज कंपनी DTH को लेकर कोई ऐलान करती है या नहीं.