रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम की अपनी हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में बेची
![रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम की अपनी हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में बेची Reliance Cap Sells Paytm Stake For Rs 275 Crore To Chinas Alibaba Group रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम की अपनी हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में बेची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/23123056/Reliance-Communication.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है. यह सौदा अनिल अंबानी समूह की कंपनी के लिये काफी फायदेमंद रहा.
रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपये निवेश किए थे. इस सौदे के हिसाब से पेटीएम का मूल्यांकन 4 अरब डालर बैठता है जिसे रणनीतिक निवेशक के रूप में अलीबाबा का समर्थन हासिल है. सूत्रों के अनुसार रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-वाणिज्य कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाये रखी है जो उसे बिना किसी लागत के मिली है. इसका कारण मूल कंपनी में उसका निवेश है. कोष जुटाने के ताजा दौर में पेटीएम-ई-कामर्स का मूल्यांकन एक अरब डालर आंका गया था.
रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने सौदे के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया. पेटीएम के प्रवक्ता ने भी कोई टिप्पणी नहीं की. इससे पहले, रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि वह गैर-प्रमुख संपत्ति को बेचकर निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)