नई दिल्ली: रिलायंस जियो एक तरफ जहां अपने यूजर्स के लिए रोजाना कोई न कोई ऑफर लेकर आ रहा है तो वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में रिलायंस ने जहां कई नए कस्टमर्स बनाए हैं तो वहीं दूसरी कंपनियों को इसका भुगतान करना पड़ रहा है. अब रिलायंस जियो ने बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तरफ कदम उठाया है. आपको बता दें कि कंपनी जियोफाइबर सर्विस के जरिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने देश के चुनिंदा बाजारों में 1.1TB (टेराबाइट) फ्री डेटा के साथ हाई-स्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. इसमें डेटा की स्पीड 100Mbps रहेगी. आपको बता दें कि कंपनी इस सर्विस की कमर्शियल ओपनिंग इसी साल से शुरू करने जा रही है.
क्या है FTTH प्लान?
रिलायंस द्वारा हाई- स्पीड फाइबर टू द होम के अनुसार शुरूआत में यूजर्स को FTTH प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा मिलेगा. जिसके बाद डेटा खत्म होते ही यूजर्स एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डेटा का रीचार्ज करवा सकेंगे. जिससे ग्राहकों को एक महीने में कुल 1,100 GB डेटा मुफ्त में मिलेगा.
नेट पाने के लिए क्या करना होगा?
रिपोर्ट के अनुसार जियोफाइबर नेट पाने के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी के रूप में 4,500 रूपये देने होंगे. पेमेंट करने के बाद कंपनी एक जियो राउटर इंस्टॉल करेगी. जब कंपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस लॉन्च करेगी, तब इसे सेट-टॉप बॉक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास देश में करीब 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है. फिलहाल कंपनी जियोफाइबर को मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, वड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में उपलब्ध करा रही है.
रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड टेस्टिंग की शुरूआत सितंबर 2016 से शुरू कर रखी है. लेकिन कंपनी ने अभी तक कमर्शियली जियोफाइबर को लॉन्च नहीं किया था. कंपनी इस सर्विस को घरेलू और व्यवसायिक दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगी. तो वहीं आने वाले समय में कंपनी का टारगेट 30 शहरों के 100 मीलियन लोगों तक पहुंचने का है.