नई दिल्लीः रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए नया तोहफा लेकर आया है. कंपनी ने अपने 149 रुपये के प्लान को अपडेट किया है. 149 रुपये के प्लान में पहले 2 जीबी डेटा मिल रहा था लेकिन अब कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा दे रही है. अब 2 जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर इंटरनेट एक्सेसर कर सकेंगे.



हालांकि 2 जीबी के बाद मिलने वाली इंटरनेट स्पीड स्लो होगी. वहीं 19 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ नहीं आते हैं. यो दोनों 200 एमबी और 600 एमबी के डेटा कैप के साथ आते हैं.


इसके साथ ही कंपनी ने 309 रुपये के प्लान की वैद्यता भी बढ़ा दी है. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान अब 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें आपको 56 जीबी डेटा जो हर दिन 1 जीबी के डेटा कैप के साथ आएगा. साथ ही कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी.


149 रुपये के प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो ये 28 दिन के लिए होगी. इस प्लान में 2 जीबी की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक मिलेगी. 149 रुपये के प्लान में 300 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. कंपनी के 309 रुपये प्लान की बात करें तो इसमें 4G स्पीड के साथ 56 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने पर 128kbps की स्पीड मिलेगी.