नई दिल्लीः इंटरनेट स्पीड जांचने वाली फर्म ओपनसिग्नल ने एयरटेल को देश को सबसे तेज 4G सर्विस प्रोवाइडर बताया है. इस तरह से ओपनसिग्नल ने दूरसंचार नियामक ट्राई की 4G टेस्टिंग प्रणाली को चुनौती दी है क्योंकि ट्राई की लिस्ट में जियो सबसे फास्टेस्ट नेटवर्क बताया गया है. ब्रिटेन की इस फर्म ने ट्राई की अपनाई जा रही पद्धति में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है.



ओपनसिग्नल की वेबसाइट पर एक ब्लाग पोस्ट में लिखा गया है, ‘एयरटेल की औसत पीक स्पीड 56.6 एमबीपीएस है जो कि उसकी औसत 4G डाउनलोड स्पीड 11.5 एमबीपीएस से पांच गुना तेज है.’ इसके अनुसार रिपोर्ट के लिए टेस्टिंग एक दिसंबर 2016 से 28 फरवरी 2017 के दौरान दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में किया गया.


इस रिपोर्ट में ओप​नसिग्नल ने जियो के नेटवर्क पर औसत 4G स्पीड को सबसे कम 3.9 एमबीपीएस आंका है. हालांकि औसत पीकस्पीड के मानक पर जियो को एयरटेल के बाद दूसरे नंबर पर आंका गया है. वहीं औसत स्पीड की बात करें तो दूसरे नंबर पर आइडिया और तीसरे नंबर पर वोडाफोन हैं.