नई दिल्लीः रिलायंस जियो अपने नए 4G VoLTE फीचरफोन पर काम कर रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस अपने नए फीचर फोन का प्रोडक्शन शुरु कर चुका है और जल्द ये लॉन्च हो सकता है. ये स्मार्टफोन दो प्रोसेसर वैरिएंट के साथ आएंगे ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन अब इन फीचर फोन की कीमत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
91mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए रिलायंस जियो 4G-VoLTE फोन दो प्रोसेसर वारिएंट क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम चिपसेट के साथ आएंगे जिनकी कीमत 27 डॉलर (1,740 रुपये) और 28 डॉलर (1,800 रुपये) होगी.
इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर भी रिपोर्ट में जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन होगी. इसके प्रोसेसर के लिए कंपनी ने क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम से साझेदारी की है.
इसके अलावा जियो फीचर फोन के दो मॉडल आएंगे. दोनो ही मॉडल में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी जिसे माइक्रोएसडी सपोर्ट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
इसके अलावा फोन में जियो के एप प्रीलोडेट होंगे. इसकी सबसे अहम खासियत में से एक है कि ये फोन NFC कनेक्टिविटी और वाई-फाई सपोर्ट करेगा. इसके अलावा ये फीचर फोन जीपीएस सपोर्टिव भी हो सकते हैं.