'Google Jio' के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक पा सकते हैं फ्री JioFi डिवाइस और 100 जीबी 4G डेटा
ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस डीएक्स मिनी, जिओ स्टोर से डिवाइस खरीद सकते हैं.
!['Google Jio' के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक पा सकते हैं फ्री JioFi डिवाइस और 100 जीबी 4G डेटा Reliance Jio, ACT launch bundled data offers with Google Home devices 'Google Jio' के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक पा सकते हैं फ्री JioFi डिवाइस और 100 जीबी 4G डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/14082035/reliancejio31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर की पेशकस की है. ऑफर के तहत अगर ग्राहक गूगल होम या क्रोमकास्ट डिवाइस खरीदता है तब ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकता है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस डीएक्स मिनी, जिओ स्टोर से डिवाइस खरीद सकते हैं.
ऑफर में क्या है खास
ऑफ़र के तहत ग्राहकों को 999 रु का एक फ्री JioFi डिवाइस और 1500 रु कीमत का 100 जीबी अतिरिक्त 4G डेटा मिलेगा- इसके लिए ग्राहक को कम से कम 149रु का पहला रिचार्ज कराना होगा साथ ही 99रु में जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.
ऑफर का फायदा कब तक उठाया जा सकता है
ऑफर का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को ही मिलेगा जिन्होंने गूगल डिवाइस को रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदा है और MSISDN को 31 दिसंबर 2018 से पहले एक्टिवेट किया हो. एक्टिवेशन के बाद ऑफर का लाभ ग्राहक 1 साल तक ले सकेंगे.
MyJio एप से कैसे लें मदद
MyJio एप में 10 जीबी के 10 वाउचर यानि 100GB ग्राहक को मिलेंगे. जिसे MyJio एप के माध्यम से 1 वर्ष के भीतर रिडिम किया जा सकता है. साथ ही जियो सिम एक्टिवेशन की तारीख 1 अप्रैल 2018 से पहले नही होनी चाहिए. आपको बता दें कि यह ऑफर आज यानि की 10 अप्रैल 2018 से शुरू हो चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)