वहीं दूसरी ओर जियो पोस्टपेड का बिल भरने के लिए पेटीएम ने कंपनी का नाम अभी लिस्ट नहीं किया है. ऐसा हो सकता है कि पेटीएम में ये ऑप्शन पोस्टपेड बिल-साइकिल शुरु होने के बाद एड हो. इसके साथ ही MobiKwik और RechargeItNow प्लेटफॉर्म पर भी जियो को टेलीकॉम ऑपरेटर की लिस्ट में शामिल किया गया है और इस तरह पोस्टपेड यूजर्स इससे रिचार्ज कर सकते हैं.
1 अप्रैल से जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान शुरु होगा. इसके तहत हर महीने 303 रुपये देकर आज हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री सेवाएं पा सकेंगे. 31 मार्च तक MyJio एप या jio.com पर जा कर 99 रुपये के भुगतान के साथ जियो प्राइम मेंबर बन सकते हैं. 99 रुपये की ये मेंबरशिप एक साल तक के लिए वैलिड होगी यानी 1 अप्रैल 2018 तक आप जियो के प्राइम मेंबर बने रहेंगे.