Quick Comparison: किसी भी नेटवर्क के यूजर्स हैं तो यहां जानें आपके लिए बेहतर प्लान्स क्या हैं?
जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और एयरसेल में से आखिर कौन या टैरिफ प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट.
नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने हाल ही में बाजार में अपना नया टैरिफ प्लान उतारा है. अब इसके बाद से ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों के बीच भी इसके प्लान को टक्कर देने और अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए होड़ मच गई है. जियो के नए 399 रुपये वाले ऩए धन धना धन ऑफर और 309 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और एयरसेल ने भी अपनी कमर कस ली है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन या टैरिफ प्लान आपके लिए है सबसे बेस्ट.
रिलायंस जियोः जियो ने अपने रिवाइज्ड प्लान में सबसे बड़ा फेरबदल धन धना धन ऑफर में किया गया है. इस महीने के बाद खत्म होने वाले ‘धन धना धन’ ऑफर के बाद कस्टमर को अब ये ऑफर आगे बढ़ाने के लिए 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 399 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी हर दिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
इसके अलावा 309 रुपये के प्लान को जियो ने रिवाइज किया है. अब 309 के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं 509 रुपये वाले प्लान की वैद्यता भी 56 दिन कर दी गई है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 112 जीबी डेटा मिलेगा. पहले की तरह ही इसमें हर दिन के लिए 2 जीबी डेटा की FUP लिमिट दी गई है.
एयरटेलः एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में कस्टमर्स को 1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से 70 दिनों तक मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी कंपनी दे रही है.
इसके अलावा कंपनी ने 449 रुपये का नया प्लान उतारा है. जिसमें 449 रुपये वाले प्लान में 84 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल 84 दिनों तक मिलती रहेगी. लेकिन ये प्लान नए यूजर्स के लिए है.
वोडाफोनः वोडाफोन ने नया प्लान उतारा है जिसकी कीमत 346 रुपये है. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 3G/4G डेटा दे रहा है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन के लिए होगी. इस प्लान में वॉयस कॉल के लिए लिमिट रखी गई है. यूजर हर दिन ज्यादा से ज्यादा 300 मिनट फ्री कॉल कर सकता है वहीं हफ्ते में ये लिमिट 1200 मिनट का रखी गयी है.
दूसरे प्लान की बात करें तो 352 रुपये में 56 दिन तक कंपनी हर दिन 1 जीबी डेटा हर दिन मिल रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है. कंपनी इसके अलावा 349 रुपये में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा.
आईडियाः आईडिया अपने ग्राहकों के लिए 453 रुपये का नया प्लान उतारा है. इसके तहत यूजर्स को 84 जीबी डेटा और ‘अनलिमिटेड’ कॉलिंग मिलेगी. ईडिया की ये ‘अनलिमिटेड’ कॉल लिमिटेड है. इसमें हर दिन आपको 300 मिनट मिलेंगे वहीं 1200 मिनट हर हफ्ते के लिए मिलेंगे. अगर यूजर इस दिए गए मिनट से ज्यादा कॉल करता है तो हर मिनट के लिए उसे 30 पैसे देने होंगे. वहीं अगर हर दिन दिया गया 1 जीबी डेटा यूजर इस्तेमाल कर लेता है तो उससे 4 पैसे प्रति 10kb डेटा मिलेगा.
एयरसेलः 348 रुपये के प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी जो 84 दिनों के लिए वैलिड होगी. जिसका मतलब है कि 348 रुपये में 84 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग कस्टमर्स को मिलेगा. इस नए एयरसेल पैक का नाम FRC 348 है. जो पूर्वी यूपी क्षेत्र के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. इस 84 दिन में यूजर अनलिमिटेज लोकल-एसटीडी कॉल कर सकेगा. हालांकि कस्टमर्स को इसमें 3G स्पीड डेटा मिलेगा. वहीं जियो की बात करें तो जियो सिर्फ 4G डेटा स्पीड देता है.