नई दिल्लीः भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री एक अजब दौर से गुजर रहा है. कंपनियों के बीच सस्ते टैरिफ प्लान को लेकर कंपीटिशन बना हुआ है. एक के बाद एक कंपनियां फ्री डेटा, सस्ते कॉल और इंटरनेट प्लान लॉन्च कर रही हैं. इस बीच हम आपको इस महीने यानी जून 2017 के बेस्ट टैरिफ प्लान बता रहे हैं. जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी.


एयरटेल 244 प्लानः एयरटेल के 4G सिम यूजर्स को कंपनी इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड एयरटेल-टू-एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी. ये ऑफर 70 दिन के लिए वैलिड होगा. ऐसे में आपको 70 जीबी डेटा मिलेगा.


इसके अलावा एयरटेल 345 रुपये में भी एक प्लान दे रहा है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी 4G डेटा दिया जाएगा इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. एयरटेल ने इस प्लान की कीमत 345 रुपये रखे हैं. इस प्लान में कस्टमर को 500एमबी डेटा दिन में और 500 एमबी डेटा रात में मिलेगा. इसकी वैलिडीटी 28 दिनों के लिए हैं.


रिलायंस जियो प्लानः रिलायंस जियो ने अपने जियो समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने के बाद धन धना धन ऑफर उतारा. ये धन धना धन ऑफर काफी कुछ समर सरप्राइज जैसा ही है. धन धना धन ऑफर में 309 रुपये में कंपनी हर दिन 1 जीबी डेटा दे रही है, ये प्लान 84 दिन के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. यानी आपको 309 रुपये में 84 जीबी डेटा मिलेगा.


वोडाफोन 346 रुपये ऑफरः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया टैरिफ प्लान ऑफर किया है. जिसमें यूजर्स को 346 महीने की दर पर 1GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होगी. जियो से एक कदम आगे बढ़ कर कंपनी सभी यूजर्स के लिए ये ऑफर लाई है. जियो की तरह ये प्राइम सेगमेंट मेंबर्स के लिए नहीं होगा.


आईडिया सेल्यूलर का 346 रु. प्लानः आईडिया सेल्युलर ने सस्ती कीमत के साथ डेटा टैरिफ पैक का ऐलान किया है. जिसमें 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी. इस प्लान में हर दिन के लिए डेटा लिमिट दी गई है. इसके तहत यूजर 500MB/हर दिन डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे.