Reliance Jio का एलान, OnePlus 7 सीरीज पर कैशबैक ऑफर, ये रही पूरी जानकारी
वाउचर्स का फायदा उठाने के लिए जियो यूजर्स को 299 रूपये के रिचार्ज करने होंगे. यूजर्स यहां ऑफर का फायदा 149 रूपये से उठा सकते हैं. प्लान में 3 जीबी 4 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा वो भी 28 दिनों के लिए. इस दौरान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, एसएमएस और जियो एप्स की सर्विस मिलेगी.

नई दिल्ली: आज वनप्लस 7 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन उससे ठीक पहले रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. रिलायंस जियो कैशबैक ऑफर दे रहा है. जियो यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा जहां उन्हें 5400 रूपये का कैशबैक मिल रहा है. ये कैशबैक पहले प्रीपेड रिचार्ज पर होगा यानी की 299 रूपये. हालांकि इसमें एक पेंच हैं. कैशबैक 36 वाउचर्स के रूप में मिलेगा जहां आपको हर वाउचर में 150 रुपये मिलेंगे. इसे आप माय जियो एप से ले सकते हैं.
वाउचर्स का फायदा उठाने के लिए जियो यूजर्स को 299 रूपये के रिचार्ज करने होंगे. यूजर्स यहां ऑफर का फायदा 149 रूपये से उठा सकते हैं. प्लान में 3 जीबी 4 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा वो भी 28 दिनों के लिए. इस दौरान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, एसएमएस और जियो एप्स की सर्विस मिलेगी.
वहीं यूजर्स को 3900 रूपये के और फायदे दिए जा रहे हैं इसमें जूनकार कूपन है जिसपर 2000 रूपये तक का ऑफर है, इजीमायट्रिप कूपन है वो भी 1550 रुपये का. फ्लाइट टिकट पर ऑफ है, होटेल बुकिंग्स पर 15 प्रतिशत की छूट. इस दौरान यूजर्स चुंबक कूपन का भी फायदा उठा सकते हैं जो 350 रूपये का है.
जियो बियॉंड स्पीड ऑफर दोनों नए और पुराने यूजर्स के लिए है जो वनप्लस 7 या 7 प्रो खरीदेंगे. यूजर्स इसका फायदा जियो.कॉम, रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स पर उठा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

