जियो ने इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में किया सबको पीछे, 18.16 Mbps औसत स्पीड
नई दिल्ली: नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में बाकी टेलीकॉम कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. दिसंबर महीने में जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 18.16 मेगा बाईट प्रति सेकंड (Mbps) रही.
टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई के ताजे आंकड़ों के में यह जानकारी दी गई है. रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4G सेवाओं की औपचारिक शुरआत की. सितंबर में उसके नेववर्क पर अधिकतम स्पीड 7.26 Mbps रही थी जो नंवबर में घटकर 5.85 Mbps रही थी.
ट्राई के महीने के आधार पर जारी किए जाने वाले औसत मोबाइल डाटा के आंकड़ों में दी गई. जहां तक अन्य सर्विसप्रोवाइडरों में वोडाफोन के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 4.9 Mbps से बढ़कर दिसंबर में 6.7Mbps हो गई है.
वहीं आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर औसत इंटरनेट डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 5.03 Mbps, भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 4.68 Mbps, एयरसेल के नेटवर्क पर 3Mbps और रिलायंस कम्युनिकेशंस के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 2.6Mbps रही.
ट्राई अपने मायस्पीड एप के जरिए देश भर के ग्राहकों के ग्राहकों के मोबाइल डेटा संबंधी आंकड़ों के आधार पर औसत स्पीड की गणना करता है.