नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को हर बार कुछ न कुछ बेहतर देने के लिए रिलायंस जियो अपने पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्लान शामिल कर रही है. इन प्लान्स में ग्राहकों को कई फायदे दिए जा रहे हैं. यदि आप इस समय जिओ का एक बेस्ट प्लान की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ खास प्लान लेकर आये हैं.


जियो का 199 रुपये का पैक


जिओ के इस प्लान में रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इतना ही नहीं इसमें रोजाना 100 एमएसएस फ्री दिए जाते हैं. साथ ही जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा दूसरे नेटवर्क के लिए इस प्लान में 1000 मिनट्स मिल रहे हैं.


जियो का 349 रुपये का प्लान


इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 3जीबी डेटा मिलता है. इतना ही नहीं इसमें जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं. इस प्लान में 100 एमएसएस फ्री मिल रहे हैं. ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह प्लान काफी बेहतर है.


जियो का 599 रुपये का प्लान


84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग और और नॉन-जियो नंबर्स के लिए 3000 कॉलिंग मिनट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य प्लान्स की तरह इसमें भी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है.


जियो का 2,020 रुपये का प्लान


यह प्लान पूरे साल के लिए है. जी हां 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है. वहीं जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलती है. जबकि दूसरे नेटवर्क कॉलिंग के लिए इस प्लान में 12,000 मिनट्स मिलते हैं. यह प्लान यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी देता है.