महंगे हो सकते हैं 28 दिन की वेलिडिटी वाले टैरिफ प्लान्स! जानें
इस साल के अंत तक कंपनियां 28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स की कीमत में 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं.
![महंगे हो सकते हैं 28 दिन की वेलिडिटी वाले टैरिफ प्लान्स! जानें Reliance jio bharti airtel and vodafone idea may increase tariff plans महंगे हो सकते हैं 28 दिन की वेलिडिटी वाले टैरिफ प्लान्स! जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31115739/airtel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साल 2019 में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया था, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनियां 28 दिन वाले प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. यानी कि एक बार से ग्राहकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होने पर ग्राहक 28 दिन वाला प्लान न लेकर 84 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान चुले सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone-Idea ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 12 से लेकर 33 फीसदी तक की जो बढ़ोत्तरी की थी वो पर्याप्त नहीं हैं. मौजूदा 28 दिन की वेलिडिटी प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा मिलता है, इस प्लान्स की कीमत में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है जिसके बाद इस बाद इस प्लान की कीमत 148 रुपये हो गई है.
वहीं एक ऑपरेटर ने बताया कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स को लॉन्च करना चाहिए जो 5 जीबी से लेकर 20 जीबी तक डाटा देते हैं. अगर कंपनियां इस तरह के प्लान्स लेकर आती हैं तो इनकी कीमत 400 रुपये तक जा सकती हैं.
इस प्लान्स के आने से जहां एक तरफ ग्राहकों की जेब पर इसका असर पड़ेगा तो वहीं इससे कंपनियों के ARPU में बढ़ोत्तरी होने की संभावना हो सकती है. इस बात की जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिल है. लेकिन टेलिकॉम कंपनियों द्वारा कीमतें बढ़ाई जाना एक खबर मात्र समझा जा रहा है, जानकारी की मानें तो अगर ऐसा होता है तो कंपनियों का ARPU बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक कंपनियां 28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स की कीमत में 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें-![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)