टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब लो-कॉस्ट 4G ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आ रही है. गूगल के साथ साझेदारी कर 5000 रुपये से कम में ऐंड्रॉयड फोन लाने की प्लानिंग कर रही है. इसमें फोन का सॉफ्टवेयर बनाएगी जबकि रिलायंस जियो फोन के हार्डवेयर पर काम करेगी. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस यूजर्स के घटने के बाद कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करेगी.


अगले साल हो सकते हैं लॉन्च
इससे पहले खबर थी कि जियो गूगल के साथ पार्टनरशिप करके दिसंबर में 4G स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी. हालांकि, अब माना जा रहा है कि 2021 की पहली तिमाही में ये फोन लॉन्च हो सकते हैं. खबरें हैं कि जियो और गूगल किफायती 4G और 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं.


जियो के यूजर्स में आई कमी
इस साल सितंबर में रिलायंस जियो ने 1.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़े थे जबकि एयरटेल ने 3.6 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स अपनी तरफ किए थे. जियो की तुलना में भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े हैं. माना जा रहा है कि सस्ते ऐंड्रॉयड 4G स्मार्टफोन्स मार्केट में आने के बाद जियो नए सब्सक्राइबर्स को भी जोड़ लेगी. बता दें कि इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.


इन कंपनियों से होगी टक्कर
भारत में चाइनीज कंपनियों को बड़ा बाजार है. इसमें शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं. रिलायंस जियो का सस्ते 4जी फोन बाजार में आने के बाद इन कंपनियों के फोन्स से टक्कर होगी. इन कंपनियों के लगभग हर रेंज में 4जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अवेलेबल हैं.


ये भी पढ़ें


ये हैं 5 शानदार बजट Smartphone, कीमत 15 हजार रुपए से कम

टेंशन ना लें, 10 हज़ार से भी कम कीमत में पा सकते हैं स्मार्ट फीचर्स वाला Smart Phone, नहीं बिगड़ेगा बजट