नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को सेलिब्रेशन पैक के रुप में यानी की भारत में अपने दो साल पूरे करने पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रहा है.


कंपनी भारत में अपने दो साल पूरे कर चुकी है जिसे लेकर वो अपने यूजर्स को एडिशनल डेटा दे रही है. बता दें कि इस 10 जीबी अतिरिक्त डेटा को 5 दिनों में बांट दिया गया है यानी की रोजाना आपको 2 जीबी डेटा मिलेगा. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सभी यूजर्स के लिए है या सिर्फ कुछ के लिए लेकिन यूजर्स को ये डेटा जरूर दिया जा रहा है.


कैसे चेक करें कि आपको ये 10 जीबी डेटा मिला है कि नहीं?


1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से माय जियो एप को डाउनलोड करना पड़ेगा.


2. इसके बाद एप को खोलें और अपना जियो नबंर डालें. इसके बाद सर्विस आपके नंबर को चेक करेगा जिसके बाद ये पता चलेगा कि आपको ये 10 जीबी डेटा मिल है कि नहीं.


3. नंबर की जांच के बाद यूजर्स मेनू आइकन पर क्लिक कर माय प्लान ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद मेनू में जाकर वो जियो सेलिब्रेशन पैक को देख सकते हैं कि वो उनके अकाउंट में जोड़ा गया है या नहीं.