नई दिल्ली: रिलायंस जियो एक बार फिर सेलिब्रेशन पैक के साथ वापस आ चुका है. इसके साथ यूजर्स को अतिरिक्त 10 जीबी डेटा मिलेगा जहां 5 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा. यानी की जियो यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा तो वहीं ये उससे ऊपर के प्लान पर भी लागू है.


तो अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपको भी एक्सट्रा डेटा का ये ऑफर मिल रहा है या नहीं तो इन स्टेप्स को करें फॉलो


1. सबसे पहले माय जियो एप खोलें.


2. जियो नंबर से लॉग इन करें.


3. ऑथेंटिकेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड डालें.


4. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में तीन हॉरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें.


5. माय प्लान्स पर टैप करें.


6. जियो सेलिब्रेशन पैक खोजें ये आपके करेंट प्लान के नीचे हो सकता है.


आप 1299 पर कॉल कर भी इसे SMS के जरिए कंफर्म कर सकते हैं. बता दें कि इस प्लान को पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया है. वहीं हाल ही में रिलायसं जियो को फरवरी के महीने में सबसे फास्टेट्स नेटवर्क का खिताब मिल चुका है जहां इसकी डाउनलोड स्पीड 20.9Mbps थी.