नई दिल्ली: रिलायंस जियो जून में 18.8 मेगाबिट प्रति सेंकेंड (mbps) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एक बार फिर सबसे तेज 4G मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के रुप में उभरा है.


ट्राई ने यह जानकारी दी है. हालांकि जियो नेटवर्क की जून में औसत डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबिट प्रतिसेकेंड रही. वैसे यह उसकी मई के 19.12mbps की रफ्तार से थोड़ी कम है.


रिलायंस जियो भारतीय मोबाइल ब्राडबैंड सेवा बाजार में पिछले सात महीने से 4G मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर में स्पीड के लिहाज औरों से काफी आगे है.


ट्राई के आंकड़े के हिसाब से वोडाफोन 12.29mbps की औसत डाउनलोड गति के साथ इस चार्ट में दूसरे नंबर पर है. आईडिया सेल्युलर 11.68mbps की औसत डाउनलोड गति के साथ तीसरे नंबर पर और एयरटेल 8.23mbps की औसत डाउनलोड गति के साथ चौथे नंबर पर है.


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) अपने माई स्पीड एप्लिकेशन की मदद से बिल्कुल रियल टाइम पर डेटा डाउनलोड स्पीड कलेक्ट और कैलकुलेट करता है. अन्य दूरसंचार कंपनियों का 4G मोबाइल स्पीड आंकड़ा प्रकाशित नहीं किया गया.


3G के क्षेत्र में वोडाफोन जून में 5.65 एमबीपीएस के साथ पहले स्थान पर रहा है. इसके बाद आइडिया (3.59), एयरटेल (3.37) और एयरसेल ( 2.36) एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे नंबर पर रहा.


(इनपुट-भाषा)