नई दिल्लीः रिलायंस जियो का समर सरप्राइज ऑफर खत्म होने वाला है. इस महीने के अंत तक अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ 'धन धना धन' ऑफर भी खत्म जाएगा. ऐसे में कंपनी ने आज अपने नए रिवाइज प्लान उतारे हैं इनमें 349 और 399 कीमत वाले प्लान काफी खास हैं. 399 प्लान में तीन महीने तक यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी. यानी अभी 309 में मिलने वाला धन धना धन ऑफर अब 399 रुपये में मिलेगा.
399 में नया 'धन धना धन' ऑफर
सबसे बड़ा फेरबदल धन धना धन ऑफर में किया गया है. इस महीने के बाद खत्म होने वाले 'धन धना धन' ऑफर के बाद कस्टमर को अब ये ऑफर आगे बढ़ाने के लिए 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 399 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी हर दिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
इसके अलावा कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान उतारे हैं. 309 रुपये के प्लान को जियो ने रिवाइज किया है. अब 309 के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं 509 रुपये वाले प्लान की वैद्यता भी 56 दिन कर दी गई है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 112 जीबी डेटा मिलेगा. पहले की तरह ही इसमें हर दिन के लिए 2 जीबी डेटा की FUP लिमिट दी गई है.
अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं तो आपको नए धन धना धन 399 के प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा. आपको तीन महीने तक 90 जीबी डेटा मिलेगा साथ ही साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी. ये पोस्टपेड यूजर्स के लिए 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा वहीं प्रीपेड यूजर्स के लिए इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.
इसके अलावा 349 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ा कर 56 दिन कर दी गई है. इस प्लान में 56 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 20 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
समर सरप्राइज ऑफर खत्म होने से पहले Jio लाया 399 रुपये में नया धन धना धन ऑफर
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2017 05:05 PM (IST)
रिलायंस जियो ने आज अपने नए रिवाइज प्लान उतारे हैं इनमें 349 और 399 कीमत वाले प्लान काफी खास हैं. 399 प्लान में तीन महीने तक यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -