नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने नया डबल धमाका ऑफर उतारा है. इस ऑफर में हर यूजर को 1.5 जीबी का एडिशनल डेटा हर प्लान पर दिया जा रहा है. ये ऑफर 30 जून तक कराए गए रिचार्ज पर उपलब्ध होगा. जियो ने ये ऑफर एयरटेल के जवाब में उतारा है. हाल ही में एयरटेल ने अपने की प्लान रिवाइज किए हैं जिसके कारण प्लान में मिलने वाला डेटा बढ़ा दिया है. एयरटेल और जियो के कई ऐसे प्लान हैं जो लगभग एक ही कीमत और डेटा ऑफर के साथ आते हैं. जियो और एयरटेल के इन प्लान और ऑफर्स को समझने के लिए इनका क्विक कंपेरिजन जानिए.
एयरटेल 98 रु. Vs रिलायंस 98रु.
एयरटेल का 98 रुपये वाला प्लान 3 जीबी डेटा देता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. हालांकि ये केवल डेटा प्लान है और इसमें कॉल के लिए कोई ऑफर नहीं दिया गया है. वहीं, रिलायंस जियो का 98 रुपये वाला प्लान 2 जीबी डेटा देता है. हालांकि जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी गई है साथ ही इसमें मैसेज भी दिया जाता है.
कुल मिलाकर एयरटेल का प्लान उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है जो सिर्फ डेटा चाहते हैं. इसमें जियो से ज्यादा डेटा दिया जाएगा.
एयरटेल 149 रु. Vs रिलायंस 149रु.
एयरटेल ने अपना ये प्लान हाल ही में रिवाइज किया है. अब इस प्लान में 28 दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाता है. यूजर को प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. कुल मिलाकर ये प्लान 56 जीबी डेटा देता है. वहीं दूसरी ओर जियो इस प्लान में अब 3 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है. 28 दिनों के लिए आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 मैसेज दिए जाते हैं. ये प्लान कुल 84 जीबी डेटा के साथ आता है.
एयरटेल 199 रु. Vs रिलायंस 198रु.
एयरटेल 199 रुपये में 1.4 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है. इस प्लान में कुल 39 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है. अनलिमिटेड कॉल्स, मैसेज भी प्लान में दिए जाते हैं. वहीं, रिलायंस जियो का 198 रुपये वाला प्लान डबल धमाका ऑफर के साथ हर दिन 3.5 जीबी डेटा28 दिन के लिए देता है. इस प्लान में कुल 98 जीबी डेटा ग्राहक को मिल रहा है.
डेटा और कॉल दोनों के लिहाज से रिलायंस का ये प्लान एयरटेल से ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
एयरटेल 399 रु. Vs रिलायंस 399 रु.
एयरटेल ने हाल ही में अपने इस प्लान को रिवाइज किया है. अब इस प्लान में 2.4 जीबी डेटा हर दिन 84 दिनों के लइए दिया जाता है. हालांकि ये चुनिंदा ग्राहकों के लिए है. इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल, मैसेज भी दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर इस प्लान में एयरटेल 201 जीबी डेटा देता है. रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 3 जीबी डेटा अब मिलेगा. 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और मैसेज भी दिए जाते हैं. इस प्लान में 252 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
इनकी तुलना करें तो एयरटेल के मुकाबले जियो ज्यादा डेटा देता है.
एयरटेल 448 रु. Vs रिलायंस 448 रु.
एयरटेल का ये प्लान हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, मैसेज देता है और ये 82 दिनों के लिए आता है. प्लान में यूजर को 114 जीबी डेटा का फायदा होता है, अब जियो के इसी कीमत वाले प्लान में डबल धमाका के बाद रोजाना 3.5 जीबी डेटा मिलेगा. जियो के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज रोजाना दिए जाते हैं. इस प्लान में 294 जीबी डेटा कुल 84 दिनों के लिए मिलेगा.
यहां भी जियो डेटा के मामले में एयरटेल से आगे निकल रहा है.
एयरटेल 509 रु. Vs रिलायंस 509 रु.
एयरटेल के इस प्लान में हर यूजर को 90 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलेगा. इस हिसाब से प्लान में कुल 126 जीबी डेटा दिया जा रहा है.वहीं, रिलायंस जियो अब इस प्लान में 3.5 जीबी डेटा रोज दे रहा है. 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान कुल 318 जीबी डेटा देता है.