नई दिल्ली: ट्राई टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन ने अप्रैल के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट दी है जिसमें ये कहा गया है कि टेलीफोन सब्सक्राइबर्स में 4.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें की मार्च के महीने में जो डेटा 120.622 करोड़ था वो अब अप्रैल के अंत में 114.771 करोड़ हो गया है.


नंबर में गिरावट देखने के बाद रिलांयस जियो ने अपने सबस्क्राइबर्स को वैसे ही बनाकर रखा है. अप्रैल के महीने में रिलायंस जियो ने अपने साथ कुल 96 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े. तो वहीं मार्च के महीने में ये आंकड़ा कुल 94 लाख था.


वहीं अगर हम दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बात करें तो आइडिया ने अपने 55 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े तो वहीं एयरटेल ने 45 लाख. बीएसएनएल भी अपने साथ 7 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहा. इस लिस्ट में जिस कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन वो था वोडाफोन. वोडाफोन अपने साथ मात्र 5 लाख ही सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहा.


रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो वायरलेस सब्सक्राइबर के मामले में अभी भी पीछे चल रह है. एयरटेल ने इस सूची में अपने साथ कुल 27.44 प्रतिशत लोगों को जोड़ा है तो वहीं वोडाफोन भी 19.74 प्रतिशत के साथ इस लिस्ट में बना हुआ है. रिलायंस जियो 17.44 प्रतिशत के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है.


वहीं अगर वायर्ड ब्रॉडबैंड सेग्मेंट की अगर बात करें इसमें बीएसएनएल सबसे आगे है जिसके बाद एयरटेल का नंबर आता है. रिलायंस जियो के जितने भी सब्सक्राइबर्स वो सारे वायरलेस ब्रॉडबैंडे के अदंर आते है.