नई दिल्लीः टेलीकॉम सेक्टर में 4G क्रांति लाने वाले रिलायंस जियो अब जून में अपनी फाइबर सेवा को बाजार में उतार सकता है. जियो फाइबर कंपनी की फाइबर-टू-दी-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सेवा होगी.
TeleAnalysis से कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि ''हम कई शहरों में एक ट्रायल कर रहे हैं. ये ट्रायल सफल हो रहे हैं और हम कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार हैं.''
रिपोर्ट के मुताबिक जियो फाइबर सेवा अगले दो महीनों में लॉन्च होगी. जिसका मतलब है कि जून महीने में जियो ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च कर सकता है. कंपनी का वादा है वह बेहद कम कीमत में सस्ता हाई स्पीड डेटा देगी ऐसा अब तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं किया होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 100एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी. कंपनी के एक सोर्स ने बताया कि प्लान 100 एमबीपीएस की स्पीड से शुरु होंगे साथ ही ये भारतीय यूजर्स के लिए अब तक की सबसे सस्ती ब्रॉडबैंड सर्विस होगी.
आपको बता दें हाल ही में रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड और डायरेक्ट टू होम सर्विस के लेकर बड़े संकेत दिए थे. रिलायंस जियो की वेबसाइट पर रिचार्ज सेक्शन में ब्रॉडबैंड लिस्ट किया जा चुका है. जियो ब्रॉडबैंड सर्विस को कंपनी अभी देश के कुछ हिस्सों में टेस्ट कर रही है. हाल ही में खबर थी कि कंपनी मुंबई की कुछ कॉलोनियों में 1GBps की स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कर रही है.
DTH की तस्वीर आई थी सामने
पिछले दिनों कंपनी के DTH बॉक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस लीक तस्वीर में जियो का सेट अप बॉक्स बाकी सेटअप बॉक्सेज़ की तरह आयताकार आकार में ही दिख रहा था. इस पर जियो ब्रांडिंग ऊपर की ओर साफ नजर आ रही थी. इस डिवाइस में पीछे केबल पोर्ट के साथ ही USB पोर्ट और वीडियो, ऑडियो आइटपुट पोर्ट भी दिए गए थे. इसमें Ethernet पोर्ट भी दिया था जिसकी मदद से ये ब्रॉडबैंड मॉडम से जुड़ सकेगा. जल्द ये सेवा शुरु की जा सकती है इसकी शुरुआत मुंबई से होने की उम्मीद है.