नई दिल्ली: एक दिसबंर से मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है. टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि करने जा रही हैं. दरअसल, टेलीकॉम सेक्टर इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में ये कंपनियां संकट से उभरने के लिए ग्राहकों की दी जाने वाली सुविधाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है.
बता दें कि एक समय देश में 14 टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रही थीं, लेकिन आज देश में सिर्फ चार टेलीकॉम कंपनियां ही काम कर रही हैं. रिलायंस जियो, आइडिया-वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल ने टैरिफ प्लानों के दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं. टैरिफ प्लान मंहगे होने से उपभोक्ता दूसरी कंपनी की तरफ न जाएं इसके लिए कुछ कंपनियां कैशबैक ऑफर भी लेकर आई हैं.
कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान में वृद्धि किए जाने की खबरों से उपभोक्ताओं में बैचेनी है. मंहगाई के दौर में इस तरह की वृद्धि के लिए उपभोक्ता तैयार नहीं हैं. अब जब यूजर्स के पास सिर्फ चार टेलीकॉम कंपनियों के रूप में सीमित विकल्प हैं तो यूजर्स के पास कंपनी की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
Google का ये खास फीचर बढ़ा देगा आपकी तस्वीरों की खूबसूरती, जानें क्या होगा खास
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने से कंपनियों की हालत में सुधर होगी. माना जा रहा है कि जियो अपनी प्रीपेड प्लान की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर सकता है. वहीं एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां डाटा पैक्स की कीमतों में औसतन 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज को हुए 10 साल पूरे, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट