नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने अपने डेटा के हैक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है. http://www.magicapk.com ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो के 12 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक कर लिया है और जियो के उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं.


जियो के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, "वेबसाइट के दावे का कोई आधार नहीं है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. ये आरोप झूठा है. हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे. ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा.हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी गई है."


इस वेबसाइट का डोमेन भारत में रजिस्टर है, लेकिन डोमेन रजिस्ट्रेशन की सेवाओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.


जियो के बयान के मुताबिक, "हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं."


क्या है पूरा मामला?


एक वेबसाइट ने सभी जियो यूजर्स का डाटा हैक करने का दावा किया है. http://www.magicapk.com नाम की वेबसाइट पर जियो यूजर्स का डाटा हैक होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि यह जानकारी हैक के जरिए दी जाने वाली जानकारी सही है या नहीं. साथ ही आपको बता दें कि रविवार को इस वेबसाइट की रिपोर्ट किए जाने के बाद इस सस्पेंड भी कर दिया है. इसे भारत का अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच बताया जा रहा है