महज 16 महीने में Reliance Jio बनी देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.
नई दिल्लीः अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. टेलीकॉम की दुनिया में सबसे नई कंपनी रिलायंस जियो ने इस रेस में बिड़ला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर को पीछे कर दिया है.
Bloombergquint की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर 2018 फाइनेंशियल साल के तीसरे क्वार्टर में बढ़कर 19.7% हो गया है वहीं आइडिया सेल्यूलर 17.33% रेवेन्यू मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. रिलायंस जियो दूसरे नंबर की कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम वोडाफोन से महज 90 बेसिस प्वाइंट ही पीछे है.
रिलायंस जियो के लिए ये उछाल इसलिए भी खास है क्योंकि कंपनी ने महज 16 महीने में ये मुकाम हासिल कर लिया है. सितंबर साल 2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने जियो सर्विस लॉन्च की थी.
तीसरे क्वार्टर में एयरटेल का रेवेन्यू मार्केट शेयर 27.96% रहा है वहीं दूसरे नंबर पर वोडाफोन का ये मार्केट शेयर 20.65% है. दिसंबर में खत्म हुए तीसरे क्वार्ट की तुलना दूसरे क्वार्टर से करें तो नंबर एक की टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल को बड़ा नुकसान हुआ है. दूसरे क्वार्टर में एयरटेल का रेवेन्यू 28.77% था जो तीसरे क्वार्टर में घटकर 27.96% हो गया. वहीं तीसरे क्वार्टर में जियो ने जबरदस्त उछाल दर्ज की और 13.9 % से इसका मार्केट शेयर 19.7% पर पहुंच गया.
एयरटेल को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने दूसरे क्वार्टर के मुकाबले तीसरे क्वार्टर में थोड़ी बढ़त दर्ज की लेकिन जियो की बढ़त ने सबको चौंका दिया है. पब्लिक टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के रेवेन्यू मार्केट शेयर में बड़ी कमी हुई है. बात करें अनिल अंबानी ग्रुप के रिलायंस कंम्यूनिकेशन की तो इसके मार्केट शेयर में भी कमी आई है.
टेलीकॉम इंडस्ट्री पिछले डेढ़ साल से बड़े उलट-फेर के दौर से गुजर रही है. सस्ते डेटा , टैरिफ प्लान और टेलीकॉम कंपनियां अपने पुराने ग्राहक बनाए रखने और नए ग्राहक जोड़ने की होड़ में हर दिन ऑफर ग्राहकों के लिए उतार रही हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्या-क्या बदलाव होंगे.