जियो का नया ऑफर, कंपनी दे रही है JioFi पर 100% तक कैशबैक
![जियो का नया ऑफर, कंपनी दे रही है JioFi पर 100% तक कैशबैक Reliance Jio Is Offering Cashback On 4g Jiofi जियो का नया ऑफर, कंपनी दे रही है JioFi पर 100% तक कैशबैक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/14143558/jio31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने नए ऑफर के साथ एक बार फिर ग्राहकों के बीच आया है. ये नया ऑफर कंपनी के JioFi राउटर पर दिया जा रहा है. इस नए ऑफर के तहत अब ग्राहक अपने पुराने राउटर, डोन्गल या डेटा कार्ड को एक्सचेंज कर नया जियो 4G राउटर पा सकते हैं. किसी भी जियो डिजिटल स्टोर या जियो केयर स्टोर पर जाकर ग्राहक अपना पुराना राउटर, डोन्गल बदलकर JioFi राउटर पा सकते हैं.
@1VoiceOfIndia Yes, we do have the JioFi exchange offer where if you exchange your old working dongle from the list of(1/3)
— JioCare (@JioCare) May 2, 2017
इस ऑफर में कस्टमर्स को JioFi राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. इसमें अगर आप अपना पुराना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज करते हैं तो इसके एवज में 2,010 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा. यानी आपके लिए नया राउटर फ्री होगा. इतनी कीमत का डेटा कंपनी यूजर्स को देगी.
इसके साथ ही एक दूसरा प्लान कंपनी दे रही है जिसमें राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद यूजर को कम से कम 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद कंपनी यूजर को 201 कीमत वाला पांच बूस्टर पैक देगी. इसकी कुल कीमत 1,005 रुपये होगी. इस पांच फ्री बूस्टर प्लान को ग्राहक 31 मार्च 2018 तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद कंपनी कस्टमर्स को 1,005 रुपये की कीमत का डेटा फ्री देगी. इस प्लान में आपको अपना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज नहीं करना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)