नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने नए ऑफर के साथ एक बार फिर ग्राहकों के बीच आया है. ये नया ऑफर कंपनी के JioFi राउटर पर दिया जा रहा है. इस नए ऑफर के तहत अब ग्राहक अपने पुराने राउटर, डोन्गल या डेटा कार्ड को एक्सचेंज कर नया जियो 4G राउटर पा सकते हैं. किसी भी जियो डिजिटल स्टोर या जियो केयर स्टोर पर जाकर ग्राहक अपना पुराना राउटर, डोन्गल बदलकर JioFi राउटर पा सकते हैं.
इस ऑफर में कस्टमर्स को JioFi राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. इसमें अगर आप अपना पुराना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज करते हैं तो इसके एवज में 2,010 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा. यानी आपके लिए नया राउटर फ्री होगा. इतनी कीमत का डेटा कंपनी यूजर्स को देगी.
इसके साथ ही एक दूसरा प्लान कंपनी दे रही है जिसमें राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद यूजर को कम से कम 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद कंपनी यूजर को 201 कीमत वाला पांच बूस्टर पैक देगी. इसकी कुल कीमत 1,005 रुपये होगी. इस पांच फ्री बूस्टर प्लान को ग्राहक 31 मार्च 2018 तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद कंपनी कस्टमर्स को 1,005 रुपये की कीमत का डेटा फ्री देगी. इस प्लान में आपको अपना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज नहीं करना होगा.