नई दिल्लीः टेलीकॉम की दुनिया में सस्ते टैरिफ और फ्री वॉयस कॉल के जरिए हड़कंप मचाने के बाद अब रिलायंस जियो अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही है. इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम JioCoin होगा.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी JioCoin के इस प्रोजेक्ट को संभालेंगे. रिलायंस जियो 50 लोगों की टीम बनाने की योजना कर रही है जिसमें कम उम्र के प्रोफेशनल्स को जगह दी जाएगी जो ब्लॉकचैन तकनीक पर काम करेंगे.
ब्लॉक चेन एक डिजिटल अकाउंट है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा डेटा स्टोर रहता है. ये डेटाबेस फिजिकल सर्वर पर नहीं बल्कि क्लाउड पर स्टोर करता है ऐसे में इसकी स्टोरेज क्षमता ज्यादा होती है. ये ब्लॉक्स में डेटा स्टोर करता है इसलिए इसे ब्लॉक चेन करते हैं
क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज दुनियाभर सहित भारत में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में खबर है कि अब रिलायंस जियो अपना खुद की क्रिप्टोकरेंसी JioCoin लाएगी.
क्या है क्रिप्टोकरेंसी?
क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी है. वैसे तो बाजार में कई तरह की क्रिप्टोकरेंसी चल रही है लेकिन बिटक्वाइन इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर है. बिटकॉइन ऐसी करंसी है जिसे आप न तो छू सकते हैं और न ही अपनी जेब में लेकर घूम सकते हैं. बिटकॉइन एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी हैं. यह स्वतंत्र मुद्रा है जिस पर किसी संस्था या देश का अधिकार नहीं है. इसकी शुरूआत साल 2009 में हुई थी, वेबसाइट के जरिए ही बिटकॉइन कंट्रोल की जाती है. बिटकॉइन को सिर्फ ऑनलाइन ही इस्तेमाल किया जा सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बिटकॉइन को भारत में मान्यता नहीं है.