नई दिल्लीः रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इस कंपनी ने टेलीकॉम की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है. फ्री और सस्ते टैरिफ डेटा प्लान के लिए मशहूर जियो के JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर चर्चा जोरों पर है. रिलायंस जियो की कस्टमर केयर टीम ने औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि किन-किन शहरों में फाइबर-टू-द-होम (FTTH) JioFiber का ट्रायल चल रहा है.
एक ट्वीट के जवाब में @JioCare ने बताया कि JioFiber के प्रीव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सुरत और बढ़ोदरा में शुरु किया जा चुके हैं. इसके अलावा कंपनी अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस को देश के कई और शहरों में जल्द रोलआउट करेगा.
खबर है कि कंपनी अपनी नई ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु करने वाली है जो 1Gbps की बेजोड़ स्पीड देगा. जनवरी में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि कंपनी मुंबई में अपने ट्रायल के दौरान 1Gbps के कनेक्शन पर 100mbps तक की स्पीड दे रही है. खबर है कि कंपनी ये सर्विस 90 दिनों के लिए फ्री देगी. इसके लिए यूजर को JioFiber राउटर की कीमत चुकानी होगी. इसके बाद तीन महीने के लिए कंपनी इंटरनेट सेवा फ्री देगी.
हाल ही में जियो डॉट कॉम पर रिचार्ज सेक्शन में ब्रॉडबैंड और DTH को भी लिस्ट किया गया है. लेकिन आप अभी इसे रिचार्ज नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक कंपनी ने इन सेवाओं को लॉन्च नहीं किया है. उम्मीद है इस साल कंपनी यूजर्स को नया तोहफा दे सकती है.