नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने और फीचर फोन से देश भर में सुर्खियां बटोरने के बाद अब रिलायंस जियो अपना पेमेंट बैंक लॉन्च करने वाला है इस पेंमेंट बैंक का नाम जियो पेमेंट बैंक होगा. इसके अलावा खबर है कि कंपनी अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस भी शुरु करने वाली है.
Livemint की रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपनी पेमेंट सर्विस को लॉन्च करने को लेकर काम कर रहा है. इस साल के अंत तक कंपनी ये पेमेंट बैंक लॉन्च कर सकती है. जियो इसे स्टेट बैंक साथ 70:30 की साझेदारी के साथ लाएगी जो एयरटेल के पेमेंट बैंक को सीधी टक्कर देगा. इस पेमेंट बैंक को 2017 दिसंबर तक उतारा जाएगा.
इस रिपोर्ट की मानें तो जियो अपने पेमेंट बैक अक्टूबर में ही लॉन्च करने वाला था लेकिन कंपनी ने इस लॉन्च का वक्त आगे बढ़ा दिया. खबर है कि आरबीआई ने जियो से इस सेवा के सहज ऑपरेशन को लेकर सफाई और इसके टेस्ट ऑपरेशन की सलाह दी. इसके बाद कंपनी ने पेमेंट बैंक के लॉन्च का वक्त आगे बढ़ाने का फैसला लिया. पेमेंट ऑपरेशन की तारीख आगे बढ़ाने की खास जह जियो फोन की शिपिंग भी है. दरअसल जियो फोन की शिपिंग अभी जारी है एसे में कंपनी अपन ध्यान एक ओर ही लगाना चाहती है. इसे देखते हुए भी जियो पेमेंट बैंक के लॉन्च को दिसंबर में करने का फैसला किया गया है.
आपको बता दें देश में एयरटेल पेमेंट बैंक पहला पेंमेंट बैंक है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाली वह पहली कंपनी है. बैंकिंग की इस नयी व्यवस्था में एक लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता. साथ ही पेमेंट बैंक कर्ज नहीं दे सकते.