Explained: क्या कुछ मिल रहा है Reliance Jio के तीन नए प्लान्स में, जानिए सबकुछ
Reliance Jio ने अपने तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको इन तीनों प्लान्स में क्या कुछ खास मिल रहा है.
Reliance Jio New Plans: दिवाली का वक्त है और टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर देकर लुभाने का प्रयास कर रही है. यूजर्स की पहली पसंद बन चुकी Reliance Jio ने भी तीन नए प्लान्स अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इस नए प्लान को 'आल इन वन' प्लान्स नाम दिया है. 222, 333 और 444 रुपए के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है. जहां 222 रू वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है. वहीं 333 2 महीने और 444 वाले प्लान की वैलिडिटी 3 महीने है. आइए विस्तार से जानते हैं इस तीनों प्लान्स के बारे में
Reliance Jio का 222 रुपये वाले प्लान में क्या है खास
222 रुपये वाले प्लान में आपको सभी Jio नंबर पर कालिंग सुविधा फ्री मिलेगी. साथ ही 1000 अन्य नेटवर्क के किसी उपभोगता को अगर आप फोन करने के लिए आपको 1000 मिनट फ्री मिल रहा है. 1000 मिनट के बाद आपको दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पे करना होगा. इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS हर दिन आपको मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी.
Reliance Jio का 333 रुपये वाले प्लान में क्या है खास
333 रुपये वाले प्लान में भी आपको JIO के नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिग की सुविधा मिलेगी. वहीं अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट फ्री कॉलिंग करने का मिलेगा. 222 रुपये के प्लान की तरह ही आपको इस प्लान में भी 1000 मिनट के बाद दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पे करना होगा. इस प्लान में भी आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मिल करेंगी. इसके साथ 100 SMS भी हर दिन मिलेगा. 222 रुपये के प्लान से यह प्लान इस तरह अलग है कि इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है.
Reliance Jio के 444 रुपये वाले प्लान में क्या है खास
Reliance Jio के इस प्लान में ग्राहकों को फ्री Jio नेटवर्क पर कालिंग, 1000 मिनट दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा वही 2GB प्रतिदिन डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी.
बता दें कि रिलायंस जियो यूजर्स को इन दिनों एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. पहले दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रतिमिनट का चार्ज और फिर 19 और 52 रुपए वाले दो सस्ते प्लांस का बंद होना. इन्हीं झटको को ध्यान में रखते हुए जियो ने ‘ऑल इन वन’ प्लान्स की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला, 2020 के बाद 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी