नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने एक और पेशकश की है. इस योजना का फायदा प्राइम मेंबरशिप लेने वालों के लिए होगा. प्राइम मेंबरशिप स्कीम में जियो के मौजूदा सब्सक्राइबर 1 मार्च से शामिल हो सकते हैं और स्कीम का फायदा पहली अप्रैल से अगले साल 31 मार्च तक मिलेगा.

क्या है ये नई पेशकश

  •  एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ का नाम दिया गया है.

  • इसमें 303 रुपये का रिचार्ज कराने वालो को 201 रुपये का मुफ्त एड ऑन मिलेगा यानी 5 जीबी डाटा मुफ्त.



  • अभी प्राइम मेंबरशिप में 303 रुपये का रिचार्ज कराने वालो को हर महीने 28 जीबी डाटा देने का प्रस्ताव है जो नयी पेशकश के बाद बढ़कर 33 जीबी हो जाएगा.

  •  इसी तरह 499 या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने वालो को 301 रुपये का मुफ्त एड ऑन मिलेगा यानी 10 जीबी डाटा मुफ्त.

  • इस तरह 499 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने वाले के लिए कुल डाटा हो जाएगा 66 जीबी.

  • प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 99 रुपये की फीस अलग से चुकानी होगी.


ध्यान रहे कि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर चुकी है. साथ ही अब रिलायंस की सेवाएं फ्री नहीं रहीं. यूजर्स को इसके लिए शुल्क देना होगा.