Reliance JioFiber ग्राहकों के लिए एक गुड न्यूज़ है. कंपनी ने अब अपने 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर पर 1TB (1000GB) डेटा ऑफर किया है. जबकि पहले इस प्लान में सिर्फ 100GB डेटा ही मिलता था. डेटा के अलावा इस प्लान की वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी सात दिन का ही प्लान है.


अब इस प्लान में जो बदलाव किये हैं उनका फायदा ऐसे जियो फाइबर ग्राहकों को होगा जो 699 रुपये और 849 रुपये वाले बेसिक प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं. ये दोनों प्लान FUP लिमिट के साथ आते हैं. यानी कि अब 199 रुपये के प्लान में हुए इस बदलाव से ग्राहकों को डेटा खत्म होने की फिकर नहीं रहेगी.


आपको बता दें कि जियो फाइबर के कॉमर्शियल लॉन्च के बाद ग्राहकों का वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की गई थी. क्योंकि इसकी बड़ी वजह इसका महंगा होना और FUP लिमिट के साथ आना है. आपको बता दें कि कई ग्राहक 199 रुपये वाले प्लान को जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान मान लेते हैं जोकि एक भूल है. क्योंकि यह प्लान एक टॉप-अब वाउचर है और इसे किसी मंथली रेंटल वाले प्लान के साथ ही सब्सक्राइब किया जा सकता है.


जैसे कि मान लीजिये आपके जियो फाइबर का 699 रुपये में आने वाला ब्रॉन्ज प्लान यूज कर रहे हैं. इस प्लान में 150जीबी डेटा मिलता है. जब डेटा लिमिट खत्म होती है तो स्पीड भी कम हो जाती है. ऐसे में ग्राहक 199 रुपये वाले टॉप-अब पैक के जरिए फिर से हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ एक ही हफ्ते की होगी.


बाजार में जियो फाइबर का असली मुकाबला एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स से है. एयरटेल हैदराबाद के ग्राहकों को 799 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा दे रही है. जबकि जियो फाइबर यूजर्स को 699 रुपये के प्लान में एक महीने के लिए 150जीबी डेटा मिलता है.