(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन दो Vivo फोन की खरीदारी पर रिलायंस जियो दे रहा है 10,000 रुपये का फायदा
10,000 रुपये के फायदे के अंदर 6000 रुपये यूजर्स को कैशबैक के रुप में दिया जाएगा जहां यूजर्स को रिचार्ज करवाने होंगे. 6000 रुपये के कैशबैक को 150 रुपये के फॉर्म में यूजर्स को दिया जाएगा जो कैशबैक के रुप में होगा यानी की 299 रुपये के प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को ये फायदे लेने के लिए 40 रिचार्ज करवाने होंगे.
नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने अपने जियो वीवो क्रिकेट ऑफर का एलान कर दिया है जहां यूजर्स को वीवो वी15 और वी 15 प्रो खरीदने पर 10,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा. यूजर्स को 6 मार्च से 3 जून के बीच ये खरीदारी करनी होगी.
10,000 रुपये के फायदे के अंदर 6000 रुपये यूजर्स को कैशबैक के रुप में दिया जाएगा जहां यूजर्स को रिचार्ज करवाने होंगे. वहीं बाकी पैसे पेटीएम, बेहरोज बिरयानी, फासोस, मिंत्रा, जूमकार और क्लियरट्रिप के कूपन्स के रुप में मिलेंगे.
6000 रुपये के कैश बेनिफिट्स
6000 रुपये के कैशबैक को 150 रुपये के फॉर्म में यूजर्स को दिया जाएगा जो कैशबैक के रुप में होगा यानी की 299 रुपये के प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को ये फायदे लेने के लिए 40 रिचार्ज करवाने होंगे. इसका मतलब ये हुआ कि आप जितने बार रिचार्ज करवाएंगे आपको 150 रुपये का कूपन मिलेगा. और इसका इस्तेमाल सिर्फ माय जियो एप में ही किया जा सकता है. बता दें कि इन कूपन को वीवो वी15 और वीवो 15 प्रो के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है यानी की 31 जुलाई 2022 से पहले आपको इन कूपन्स का इस्तेमाल करना होगा. ऐसे 40 रिचार्ज के बाद यूजर्स को कुल 3360 जीबी डेटा दिया जाएगा जो 3.3 टीबी है.
बचे हुए 4000 रुपये के फायदे
पेटीएम इस्तेमल के दौरान यूजर्स को 1000 रुपये का कैशबैक फ्लाइट बुक करने पर दिया जाएगा जिसकी कीमत 3000 रुपये है. ये सिर्फ 30 अप्रैल 2019 की वैध है. वहीं मिंत्रा के इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को 600 रुपये पर 150 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसका इस्तेमाल 30 मई 2019 से पहले करना होगा. ऐसे ही जूमकार, क्लियरट्रिप पर भी ऑफर है.