रिलायंस Jio के वो प्लान जो दे रहे हैं 2 से 5 जीबी डेली तक डेटा, Airtel के प्लान के बारे में भी जानें
जियो के कुछ प्लान ऐसे हैं जो यूजर्स को 4 जीबी और 5 जीबी डेटा रोजाना दे सकते हैं. इसके अलावा डेली 2 जीबी डेटा वाले ऑप्शन में रिलायंस जियो के पास 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले चार प्लान्स हैं.
नई दिल्लीः रिलायंस जियो डेटा के मामले में सबसे तेज स्पीड वाले नेटवर्क की रैंकिंग में कई बार नंबर वन रह चुका है. रिलायंस जियो के प्लान भी काफी बेहतर हैं जो यूजर्स को डेटा कॉलिंग और नेट सर्फिंग का शानदार एक्सपीरीएंस देते हैं. रिलायंस जियो के कुछ प्लान्स तो ऐसे हैं जो यूजर्स को 2 जीबी से लेकर 5 जीबी तक का डेटा रोजाना मुहैया करा रहे हैं. जियो के कुछ प्लान तो ऐसे हैं जो यूजर्स को 4 जीबी और 5 जीबी डेटा रोजाना दे सकते हैं. इसके अलावा यहां पर हम आपको रिलायंस जियो के साथ साथ एयरटेल के भी प्लान के बारे में बता रहे हैं जो यूजर्स को रोजाना 2 जीबी, 3 जीबी तक का डेटा दे रहे हैं.
TIK TOK का जलवा, वीडियो के बाद अब संगीत के बाजार पर कब्जा जमाने की होड़
2 जीबी वाला रिलायंस जियो का प्लान डेली 2 जीबी डेटा वाले ऑप्शन में रिलायंस जियो के पास 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले चार प्लान्स हैं. यहां पर आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
198 रुपये वाला प्लान-2 जीबी डेटा रोजाना के साथ 28 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. 100 एसएमस रोजाना फ्री मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा.
398 रुपये वाला प्लान- 2 जीबी डेटा रोजाना के साथ 70 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. 100 एसएमस रोजाना फ्री मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा.
448 रुपये वाला प्लान- 2 जीबी डेटा रोजाना के साथ 84 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. 100 एसएमस रोजाना फ्री मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल पाएगा.
498 रुपये वाला प्लान- 2 जीबी डेटा रोजाना के साथ 91 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. 100 एसएमस रोजाना फ्री मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन के साथ ही जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल पाएगा.
अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस, जरूर पढ़ लीजिए ये खबर
रोजाना 3 जीबी वाला रिलायंस जियो का प्लान 3 जीबी रोजाना वाला रिलायंस जियो का प्लान 299 रुपये में मिल रहा है जो 28 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल पाएगा.
रोजाना 4 जीबी वाला रिलायंस जियो का प्लान डेली 4 जीबी डेटा वाला रिलायंस जियो का प्लान 509 रुपये में आप ले पाएंगे और इसमें आपको 28 दिन की वैलेडिटी मिलेगी.
TikTok के हुए 1.5 बिलियन डाउनलोड, फेसबुक को दे रहा है टक्कर, भारत में सबसे तेज बढ़त
रोजाना 5 जीबी वाला रिलायंस जियो का प्लान रोजाना 5 जीबी डेटा वाले प्लान के लिए आपको 799 रुपये खर्च करने होंगे.
Airtel का 558 रुपये में तीन महीने के लिए 3 जीबी डेटा रोजाना रिलायंस जियो के अलावा आप एयरटेल के प्लान को भी ले सकते हैं जिसमें 558 रुपये में आपको 82 दिनों के लिए 3जीबी डेटा रोजाना मिल पाएगा. इस प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स के रोजाना 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं.
TIK TOK के यूजर्स हुए 1.5 अरब, सबसे ज्यादा भारत में किया जा रहा डाउनलोड