नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है जिसमें यूजर्स को दो महीने के लिए मुफ्त में पोस्टपेड की सर्विस दी जा रही है. फिलहाल ये ऑफर सिर्फ ICICI क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध है. ऑफर के अनुसार रिलायंस जियो पोस्टपेड यूजर्स को 7वां पोस्टपेड बिल रेंटल डिस्काउंट के साथ मिलेगा जिसमें कैशबैक की सुविधा दी जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को इस ऑफर को पाने के लिए एक साल का इंतजार करना होगा जहां उन्हें डिस्काउंट और कैशबैक की सुविधा दी जाएगी.


माय स्मार्टप्राइस के अनुसार यूजर्स को पहले 6 महीने के लिए बिल का भुगतान करना होगा जिसके बाद उन्हें बैंक की तरफ से 7वें महीने के बिल जितना डिस्काउंट दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को 7वें महीने का बिल नहीं भरना होगा. तो वहीं एक बार कुल 12 महीने का बिल भरने के बाद बैंक यूजर्स के क्रेडिट कार्ड में डिस्काउंट और कैशबैक दे देगा.



ICICI बैंक की मदद से जियो पोस्टपेड ऑफर कैसे लें


एक बात यहां जो गौर करने वाली है वो ये है कि यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ऑटो पे को ऑन करके रखना पड़ेगा जहां यूजर को बैंक अकाउंट से अपने आप अमाउंट को काट लिया जाएगा.


इसके लिए यूजर्स को माय जियो एप पर जाना होगा जहां वो जियो पे ऑप्शन पर क्लिक कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को सबसे पहले जियो ऑटो पे को चुनना होगा जिसके बाद क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर ऑटो पेमेंट का ऑप्शन कर सकते हैं. एक बार ऑटोपे करने पर एप आपको जानकारी दे देगा. डिस्काउंट पाने के लिए यूजर्स को हर महीने 199 रुपये देने होंगे.