नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने पहली बार मुनाफा कमाया है. दिसंबर की तिमाही में कंपनी ने 504 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह कंपनी के कमर्शियल ऑपरेशन की दूसरी तिमाही है. कंपनी को सितंबर, 2017 की तिमाही में 271 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


दिसंबर तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम इससे पिछली तिमाही की तुलना में 11.9% बढ़कर 6,879 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी का मुनाफा इससे पिछली तिमाही की तुलना में 82.1 प्रतिशत बढ़कर 2,628 करोड़ रुपये रहा. तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल मार्जिन सुधरकर 38.2% हो गया है.


कंपनी ने बयान में कहा है कि 31 दिसंबर, 2017 तक उसके ग्राहकों की संख्या 16.01 करोड़ थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जियो के मजबूत वित्तीय नतीजे उसके कारोबार की ठोस बुनियाद, दक्षता और सही रणनीतिक फैसलों को दर्शाते हैं. जियो ने दिखाया है कि वह अपने मजबूत ग्रोथ को जारी रख सकती है.''


रिलायंस जियो टेलीकॉम बाजार में सितंबर, 2016 में उतरी थी. शुरुआती छह महीने तक कंपनी ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा उपलब्ध कराया था. इस रणनीति से कंपनी करोड़ों ग्राहक जोड़ पाई.